रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव में अभी एक साल का समय बचा हुआ है लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस और विरोधी दल बीजेपी के बीच अभी से चुनावी जंग शुरु है.
वर्तमान मुख्यमंत्री लगातार पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर नान घोटाला समेत चिटफंड कंपनियों के माध्यम से भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.इस सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय को 6 पेज की चिट्टी लिखकर जांच कराने की मांग की है. जब से सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं , मामला गर्मा गया है.
सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमण सिंह से बीच आरोप प्रत्यारोप
सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमण सिंह के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है और राज्य में सियासत गर्माई हुई है .पूर्व सीएम रमण सिंह ने सीएम बघेल पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को राज्य में अपनी बुनियाद हिलती हुई नजर आ रही है . सीएम भूपेश बघेल के बयान में परिवर्तन और बौखलाहट से संकेत साफ है कि अब कंग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र उजागर होने वाला है. पूर्व सीएम रमण सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर संवैधानिक पद पर रहते हुए झूठे आरोप लगाने की बात कही है. रमण सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को वर्तमान सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम से कई सवाल पूछे हैं.
जरा बता दीजिए..गढ़ मुक्तेश्वर में किसका रिसॉर्ट है? pic.twitter.com/HxVZG3kCOR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 11, 2022
सीएम भूपेश बघेल के आरोप पर पूर्व सीएम का कहना है कि मेरे बेटे के खिलाफ लगाये गये सारे औरप निराधार हैं.पुलिस की जांच में कुछ भी सिद्ध नही हुआ है. चिटपंड में भी उनका या उनके परिवार की कोई संलिप्तता नहीं है.