दुर्ग (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में ये चुनावी साल है. इसलिए क्या नेता और क्या राजनेता, सब जनता के दरबार में हाजिरी लगाते नजर आ रहे हैं. दुर्ग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में शनिवार को अलग ही नजारा देखने के लिए मिला. यहां दसवीं की कक्षा में सीएम भूपेश बघेल पहले बेंच पर बैठे नजर आये. मुख्यमंत्री के साथ साथ उनके मंत्रिमंडल में वनमंत्री मोहम्मद अकबर,विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज वाकलीवाल भी सीएम के पीछे की सीटों पर बैठे नजर आये.
क्लास रुम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
सभी के लिए ये अद्भुत नजारा था. सीएम पहली पक्ति में बैठे थे और दसवीं क्लास की एक बच्ची धारा प्रवाह अंग्रेजी में रसायन शास्र समझा रही थी. राजनीति के रसायन के विशेषज्ञ भूपेश बघेल बच्चों साथ जम कर घुले मिले और उनके साथ अपनी कैमिस्ट्री फिट कर लिया.
आज दुर्ग के दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये भवन का लोकार्पण किया।
आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के मद्देनजर नये स्कूल भवन में स्मार्ट क्लास रुम, एक्टिविटी रुम, लाइब्रेरी और सुसज्जित लैब बनाए गए हैं। #CGKiShikshaKranti📚 pic.twitter.com/q3fXpyaPdg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 7, 2023
भेंट मुलाकात के दौरान पहुंचे दुर्ग के सरकारी स्कूल
दरअसल सीएम भूपेश बघेल दुर्ग के इंग्लिश मीडियम स्कूल में “भेंट-मुलाकात” कार्यक्रम के दौरान स्कूल के एक बिल्डिंग का लोकार्पण करने पहुंचे थे. लोकार्पण के बाद सीएम बघेल बच्चों के लिए बनाए गए लाइब्रेरी, एक्टिविटी रूम, स्मार्ट क्लास रूम, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र और बायोलॉजी की सभी सुविधाओं से सुसज्जित प्रयोगशाला देखने गये और यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की. इस दौरान सीएम क्लासरुम में पहुंच गये और उनकी नजर स्मार्ट क्लास के स्मार्ट बोर्ड पर पड़ी.सीएम बघेल वहीं बेंच पर बैठ गये. सीएम छात्रों के साथ उनके ही बेंच पर बैठे और क्लास ली. स्कूल की ही एक छात्रा भूमिका यादव ने रसायन शास्त्र का एक चैप्टर क्लास के साथ साथ सीएम को भी पढ़ाया. छात्रा भूमिका यादव ने कैमिकल बॉंड चैप्टर के साथ साथ ऑक्टल रुल भी छात्रों को समझाया .दसवीं की छात्री ने स्मार्ट बोर्ड का इस्तेमाल करते हुए जिस सहजता से विज्ञान के कठिन चैप्टर को धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते हुए समझाया , उसे देखकर सीएम भूपेश बघेल बाग-बाग हो गये.
सीएम बघेल ने स्कूलों मे अंग्रेजी पढ़ाने की वकालत
दरअसल छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल शुरु से ही सरकारी स्कूलों में हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी पढाने के पक्षधर रहे हैं. उनका मानना है कि विवेकानंद और राजा राममोहन राय जैसे विद्वानों ने देश में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी शिक्षा की बात कही क्योंकि विज्ञान की ज्यादातर शब्दावली अंग्रेजी में होती है. उनके प्रदेश के बच्चे वैश्विक परिवेश में पीछे ना रह जाये इसलिए सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया. इन्हीं विचारों को बढ़ावा देने के लिए स्वामी आत्माराम स्कूल प्रारंभ कर एक मजबूत आधारशिला तैयार की गई थी, जिसकी उंची मीनार भी आज दिखाई दे गई. बच्चों की फर्राटेदार इंग्लिश और विषयों की समझ से सीएम बेहद खुश नजर आये.
दरअसल छ्त्तीसगढ़ सीएम ‘भेट-मुलाकात’ जैसे कार्यक्रमों के जरिये आने वाले चुनाव से पहले जनता की नस भी टटोल रहे हैं. पिछले पांच साल मे अपने द्वारा किये गये कार्यों का जाया ले रहे हैं वहीं राज्य में व्यवस्था की स्थिति भी टटोल रहे हैं. चुनावी साल में सीएम भूपेश बघेल जनता से संपर्क बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.