Sunday, December 22, 2024

दिल्ली विधानसभा में सीएम Arvind Kejriwal का बयान- आपको आपके अधिकार वापस दिलाकर रहूंगा

नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा के तीन दिन के सत्र के आखिरी दिन सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal)  ने अपना वक्तव्य रखा. दिल्ली में नया कानून लागू होने के बाद ये पहला मौका है जब विधान सभा का सत्र आय़ोजित किया गया है. यही कारण है कि जब से सत्र शुरु हुआ है विधानसभा में बवाल मचा हुआ है. सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने आज सदन में जम कर बोला और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली वालों को दिलाउंगा उनके अधिकार – Arvind Kejriwal

सत्र के आखिरी दिन सीएम केजरीवाल Arvind Kejriwa ने सदन में माइक पकड़ा और  सदन को संबोधित करते हुए कहा कि वो किसी भी हालत में दिल्ली वालों के काम रुकने नहीं देंगे.केंद्र की सरकार चाहे जो कर ले. वो दिल्ली वालों के अधिकार के लिए लड़ेंगे. केंद्र सरकार ने उनके अधिकार छीन लिये हैं लेकिन वो एक बार फिर से उनको अधिकार दिला कर रहेंगे.

 

दिल्ली में विकास केंद्र को पसंद नहीं – सीएम

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि  2014 से पहले की जब  बात होती थी तो घोटालों को लेकर बात होती थी लेकिन अब जब बात होती है तो यहां की शिक्षा, मोहल्ला क्लिनिक, बस सर्विस और जीरो बिजली बिल की बात होती है .हमें जनता ने आशीर्वाद दिया और इन्होंने जनता के साथ पाप किया है.

सीएम ने भ्रष्टाचार पर अपने पहले कार्यकाल की दिलाई याद

दिल्ली सीएम अरविंद ने अपने पहले कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में मात्र 49 दिन में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई. कहा पहली बार दिल्ली का कोई मुख्यमंत्री सड़कों पर दो-तीन रात सोया. उस समय के सबसे अमीर आदमी के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी थी.

 अफसरों पर है पीएम मोदी का दबाव- सीएम

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पीएम मोदी  सरकारी अफसरों को डरा कर रखा है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के प्रचंड बहुमत वाले रथ को रोक दिया है इस लिए पीएम मोदी ने पार्टी को खत्म करने का संकल्प लिया है लेकिन दिल्ली की जनता ये समझती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब भी देगी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है आने वाले लोक सभा चुनाव में दिल्ली  की सात की सात सीटों पर आम आदमी पार्टी को जितायें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news