CM Arvind Kejriwal Case: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले 15 दिन जेल में बिताने पड़ेंगे. ईडी हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद केजरीवाल को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत में मौजूद रहीं. प्रवर्तन निदेशायल की दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल kejriwal Tihar jail को लेकर तिहाड़ जेल पहुंच चुके है.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal brought to Tihar Jail where he will be lodged in Jail Number 2. He has been sent to judicial custody till April 15 in Delhi liquor policy case. pic.twitter.com/JM3m3J1gms
— ANI (@ANI) April 1, 2024
kejriwal Tihar jail : ईडी ने कोर्ट से नहीं मांगी रिमांड
ईडी ने कोर्ट के सामने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में केजरीवाल की ईडी रिमांड की अवधि बढ़ाने की अपील की. ईडी ने कहा कि केजरीवाल अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं. वह जानबूझकर भटकाने की कोशिश कर रहें हैं और सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. ईडी ने कोर्ट में कहा कि CM केजरीवाल को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए और जब दोबारा पूछताछ करने की जरूरत होगी तो उनकी रिमांड मांगी जाएगी.
कोर्ट में पहली बार सामने आया आतिशी का नाम
ईडी की तरफ से पेश हुए वकील एएसजी राजू ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं, लेकिन केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें नहीं, बल्कि आतिशी को रिपोर्ट करता था. आतिशी का नाम कोर्ट में पहली बार सामने आया हैं. वहीं, केजरीवाल ने अदालत में पेशी होने के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कर रहे हैं वह देश के लिए ठीक नहीं है.
ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार
केजरीवाल को 21 मार्च को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अरविंद केजरीवाल करीब 10 दिन ईडी की कस्टडी में बिता चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, उनसे हर दिन करीब 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है. इस हिसाब से वह 50 से अधिक घंटे ईडी के सवालों का सामना करते हुए बिता चुके हैं. केजरीवाल से कथित शराब घोटाले से जुड़े सैकड़ों सवाल दागे जा चुके हैं. हालांकि, ईडी ने 28 मार्च को कोर्ट में दावा किया था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
28 मार्च को कोर्ट ने बढ़ाई थी ईडी की रिमांड
आपको बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 21 मार्च को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ करने के बाद उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद 28 मार्च को ईडी रिमांड की अवधि बढ़ा दी गयी थी.
“डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए”- ईडी
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय उनका फोन और अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए थे. ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केजरीवाल इनका पासवर्ड नहीं बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने पासवर्ड देने से इनकार करते हुए यह कह रह है कि उनके फोन में चुनाव से संबंधित डेटा है. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ईडी ने CM के आईफोन का एक्सेस हासिल करने के लिए आईफोन की कंपनी ऐपल से संपर्क किया है.
यह भी पढ़ें – Arvind Kejriwal: दिल्ली की जनता से सवाल-मुझे जेल से सरकार चलानी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए?
आप के कई नेता तिहाड़ जेल में बंद
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं. केजरीवाल के दाएं हाथ कहे जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं. संजय सिंह भी कई महीनों से तिहाड़ में ही हैं. विजय नायर को भी इस केस में जेल भेजा जा चुका है.