Monday, December 23, 2024

CM Maiya Samman Yojna : सीएम हेमंत सोरेन ने किया एलर्ट ,योजना के बारे में आ रहे फेक कॉल से रहें सावधान

CM Maiya Samman Yojna :  मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (CM Maiya Samman Yojna) के लिए निबंधित महिलाओं को राशि हस्तांतरण से संबंधित आ रहे कॉल को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने हमंत सोरेन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा  है कि  झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है. इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें.

CM Maiya Samman Yojna को लेकर सरकार नहीं कर रही है किसी को फोन 

झारखण्ड सरकार ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री मैय्या सम्मान योजना को लेकर सरकार  किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है. अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें. तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है. कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं. SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें.

इस संबंध में लगातार आ रहे फर्जी कॉल से बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया एक पर पोस्ट लिखा है और लोगों को सावधान रहने के लिए एलर्ट किया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news