नूंह (हरियाणा) हरियाणा Haryana के नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण बन गये हैं. जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदु परिषद के द्वारा आयोजित बृजमंडल शोभा यात्रा पर पथराव किया गया जिसके बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया.बवाल के दौरान गोली चलने की भी खबर है. बवाल Haryana नूंह के शहीदी पार्क के पास शुरु हुआ और इसके बाद पूरे इलाके में फैल गया. इलाके से फायरिंग की आवाजें सुनी गई हैं. नूह में बाजार बंद कर दिये गये हैं.दरअसल इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किये जा रहे हैं कि ये हमला दूसरे समुदाय के द्व्रारा किया गया है क्योंकि इस शोभा यात्रा में दो मुस्लिम युवकों की हत्या का आरोपी मोनू मानेसर भी शामिल हुआ था. सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं.
हरियाणा, नूह
बृजमंडल यात्रा मे जमकर बवाल!
दो पक्षों मे हिंसक झड़प!आप सबको याद ही होगा, इस यात्रा मे नासिर व जुनैद की हत्या का आरोपी मोनू मानेसर ने भी शामिल होने का ऐलान किया था!
भीड़ में बहुत से लोगों के हाथ मे कट्टे व तलवार भी दिख रहे है!
लोग सड़कों पर हथियार लिए घूम रहे… pic.twitter.com/zhHteFPtEg
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) July 31, 2023
Haryana में पत्थरबाजी की आग दूसरे इलाकों में भी फैली
पत्थरबाजी की खबर आग की तरह नूंह के अलावा दूसरे इलाकों में भी फैली है. बवाल की आग सोहना तक पहुंच गई है .मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो गुटों में पथराव हुआ है और इसमें होमगार्ड के एक जवान की मौत की खबर है. बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक बंद करने की सूचना जारी कर दी है.
वहीं पुलिस की टुकड़ियां तनावग्रस्त इलाकों मे फ्लैगमार्च कर रही है .
Internet services suspended till Aug 2 in Haryana’s Nuh after clashes break out between two groups
Read @ANI Story | https://t.co/Jqc5XWyUXI#InternetServices #Haryana #Nuh pic.twitter.com/vNx8fwzfJS
— ANI Digital (@ani_digital) July 31, 2023
तनाव को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि तनावग्रस्त इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है. हमने केंद्र से भी बात की है. हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेवात क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फंसे सभी लोगों को बचाया जा रहा है. बता दें कि हरियाणा का मेवात क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है.
#WATCH | "Adequate force is being deployed there. We've also spoken to the Centre. We are trying to restore peace there. All those who are stranded in different areas of Mewat region are being rescued," says Haryana Home Minister Anil Vij on Nuh clashes. pic.twitter.com/VS26DiKglQ
— ANI (@ANI) July 31, 2023
वहीं मेवात के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने लोगों से अफवाहों पर यकीन ना करने की अपील की है. विधायक आफताब चौधरी ने आरोप लगाया कि मैंने प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी पहले कभी नहीं देखी है.
#WATCH हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं। स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन और पुलिस की ऐसी नाकामी मैंने कभी नहीं देखी: नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद, हरियाणा pic.twitter.com/bOYbLqbvLc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2023