Friday, October 18, 2024

Citizenship Amendment Act: दंगा कराने और चुनावी बॉन्ड से ध्यान भटकाने जारी की सीएए की अधिसूचना-पप्पू यादव

पूर्व सांसद सह जाप पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार द्वारा जारी Citizenship Amendment Act कानून को लेकर कहा कि इससे किसी को डरने की ज़रुरत नहीं है. ये कानून नागरीकता देने के लिए है लेने के लिए नहीं.

Citizenship Amendment Act से मुस्लिम भाइयों को कोई दिक्कत नहीं-पप्पू यादव

मंगलवार को सहरसा व्यवहार न्यायालय में पेशी के दौरान पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बताया कि CAA से मुस्लिम भाइयों को कोई दिक्कत नहीं है वो किसी की नागरिकता नहीं ले सकते है. CAA संविधान के मुताबिक पहले से लागू है. CAA का फूल फॉर्म सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट है यानी नागरिकता संसोधन अधिनियम. सांसद में यह कानून 2019 में पारित किया गया और राष्ट्रपति ने भी इसे 12 दिसंबर 2019 को मंजूरी दे दिया. CAA कानून ऐसा कानून है जिसके तहत दिसंबर 2014 से पहले तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान , बंगलादेश एवं अफगानिस्तान से भारत आने वाले छह धार्मिक अल्पसंख्यों यथा हिन्दू , सिख , बौद्ध , जैन , पारसी और ईसाई को भारत की नागरिकता इस कानून के तहत दी जायेगी.

दंगे कराने सीएए लागू किया गया-पप्पू यादव

पूर्व सांसद सह जाप पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी ने जब देखा कि न अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम करने से न ही किसी और से दंगे हो रहे है तो उसने सीएए लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि लेकिन मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है ये कानून नागरिकता देने के लिए है लेने के लिए नहीं.

चुनावी बॉन्ड से ध्यान भटकाने की है कोशिश

पप्पू यादव ने कहा ने सीएए अधिसूचना के जारी करने के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को चुनावी बॉन्ड का डाटा जारी करने के आदेश दिए तो मोदी सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी कर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश शुरु की

पप्पू यादव ने कहा कि देश का मिजाज बदल रहा है. लोग बेरोज़गारी और महंगाई से परेशान है और बदलाव चाहते है वो मोदी को तीसरा मौका नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें- Amethi अमेठी में बदले गये सात रेलवे स्टेशन के नाम,जायस स्टेशन बना गुरुगोरख नाथधाम ,स्मृति इरानी ने रखा था प्रस्ताव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news