Monday, February 24, 2025

Citizenship Amendment Act: बीजेपी हमारे बच्चों की नौकरियां और घर पाकिस्तानियों को देना चाहती है-अरविंद केजरिवाल

Citizenship Amendment Act को लेकर चल रही लड़ाई में आप के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने एक नया एंगल जोड़ दिया है. जहां अबतक सीएए का विरोध मुसलमानों को धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं देने के फैसले को लेकर हो रहा था वहीं अब केजरीवाल ने कहा कि सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं. इसका मतलब ये है कि बीजेपी हमारे बच्चों की नौकरियां और घर पाकिस्तानियों को देना चाहती है.

दिल्ली के सीएम ने Citizenship Amendment Act को लेकर क्या कहा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये CAA क्या है? केंद्र की बीजेपी सरकार का कहना है कि अगर तीन देशों – बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता लेना चाहते हैं, तो उन्हें दी जाएगी. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा. उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे. भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती लेकिन वे पाकिस्तान के बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं. हमारे कई लोग बेघर हैं लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है. वे हमारी रोजगार उनके बच्चों को देना चाहते हैं। वे पाकिस्तानियों को हमारे घरों में बसाना चाहते हैं. भारत सरकार का जो पैसा हमारे परिवारों और देश के विकास के लिए इस्तेमाल होना चाहिए वह पाकिस्तानियों को भारत में बसाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.”

केजरीवाल के बयान पर बोले रवि शंकर प्रसाद- ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी

वहीं बीजेपी के की ओर से CAA पर सफाई देने आए आरएस प्रसाद ने कहा कि, धर्म के नाम पर प्रताडित होकर आए लोगों को नागरिकता देना हमारा नैतिक, संविधानिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “यह किसी भी भारतीय को उनकी नागरिकता से वंचित नहीं करता है. सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देता है जिन्हें उनकी आस्था के आधार पर सताया गया है. मैं सीएए के नाम पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वालों से कहना चाहता हूं कि वे रुकें. झूठ बोलना बंद करें। मैं दक्षिण भारत, विशेषकर केरल और तमिलनाडु की पार्टियों से नफरत फैलाना बंद करने का आग्रह करता हूं.”

रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष में निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष रोहनिया मुसलमानों को हक़ देने की बात करता है लेकिन वो धर्म के नाम पर सताएं इन लोगों के खिलाफ है. हलांकि इस बयान में रविशंकर प्रसाद ये भूल गए कि रोहनिया भी धर्म के नाम पर भगाए गए शर्णार्थि है जिन्हें म्यांमार की सेना और बौद्ध धर्म के लोगों ने मार भगाया है.

समाजवादी पार्टी ने किया अरविंद केजरिवाल के बयान का समर्थन

वहीं CAA के कार्यान्वयन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चंद समर्थन करते हुए कहा कि, “अरविंद केजरीवाल ने जो बयान दिया है वह सही है. हमें सीएए लागू होने के बाद पड़ोसी देशों से आने वाले लोगों के लिए आवास, भोजन और नौकरी की व्यवस्था करनी होगी. भाजपा केवल महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्हें भविष्य में आने वाले लोगों की बजाय देश में रहने वाले लोगों की परवाह करनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें-AIMIM: ओवैसी की पार्टी बिहार में उतारेगी 11 उम्मीदवार, सीमांचल के बाद मिथलांचल में ताकत आजमाने का फैसला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news