Sunday, September 8, 2024

कटिहार (बकिया दियरा) गोलीकांड की जांच करेगी CID, DSP को बनाया जांच अधिकारी

पटना (PATNA) अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ: 2 दिसंबर को कटिहार जिला के बरारी सेमापुर और मनिहारी थाना अंतर्गत बकिया दियारा क्षेत्र में हुई गोलीबारी में 5 से 6 लोगों की मौत और 6 दिसंबर को इसी घटना में लापता 3 व्यक्तियों का शव कमालपुर निच्की दियारा से बरामद होने के संबंध में बरारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.इस घटना की जांच कटिहार जिला पुलिस कर रही है .घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी ने CID को दोनो घटना को अपने जांच क्षेत्र में लेने और इसकी विस्तृत जांच करने का आदेश  दिया है.

अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को दोनों कांडों की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक विशेष दल को जांच में सहायता के लिए कटिहार भेजा गया है.

घटना को हुए एक महीना (2 दिसंबर) से भी उपर हो गया है .अब सीआईडी के लिए इस घटना से संबंधित वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन (scientific evidence) के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) के विशेषज्ञों की एक टीम को कटिहार जिला रवाना किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news