भागलपुर: भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां करोरी बाजार और मधुसुदनपुर थाना के बहियार में CIAT कमांडोज और ततारपुर थाना मधुसुदनपुर थाना के संयुक्त कार्रवाई करते हुए शराब ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है कई जगहों पर शराब बनाने की सामग्री के साथ कच्चा माल भी मिला जिसे विनष्ट किया गया. लगातार छापेमारी जारी है, मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, एसपी शुभम आर्य भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें –Cabinet Meeting: नीतीश कुमार खरीदेगे एक हेलीकॉप्टर और एक जेट इंजन वाला प्लेन, कैबिनेट…
छापेमारी लगातार जारी
भागलपुर में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि नया साल आने से पहले पूरे जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर करोड़ी बाजार में छापेमारी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया. वहीं कई लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें –बिहार पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के होंगे तबादले-सूत्र