Friday, November 22, 2024

Conversion: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासियों के बंद, चर्च में हुई तोड़फोड़, एसपी नारायणपुर के सर पर लगी गंभीर चोट

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार काफी हंगामेदार रहा. पुलिस लाठीचार्ज के बाद आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने एसपी के ऊपर हमला कर दिया, जिससे एसपी सदानंद कुमार के सिर पर गंभीर चोट होने की बात सामने आई है. आपको बता दें धर्मांतरण (Conversion) के विरोध में सोमवार को सर्व आदिवासी समाज ने नारायणपुर बंद बुलाया था.

ये भी पढ़े- तुनिषा के अपने परिवार के साथ थे संबंध खराब, सौ रुपये के लिए भी…

बंद के दौरान हुई चर्च में तोड़फोड़

इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के ही कुछ लोगों ने नारायणपुर शहर में स्थित एक चर्च में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी से नाराज़ लोगों ने एसपी पर हमला कर दिया. हमलावरों ने एसपी के सिर पर डंडा से वार किया. हमले में एसपी का सर फट गया, खून से लथपथ एसपी को तुरंत नारायणपुर अस्पताल ले जाया गया.

#BreakingNews#Chhattisgarh @NarayanpurDist SP Sadanand Kumar suffered head injuries. A mob of #tribal people attacked a church earlier today and then went to attack the police. @TheQuint @QuintHindi pic.twitter.com/8ouuO9rrAZ

पिछले 15 दिनों से चल रहा है दो समुदाय में विवाद

आपको बता दें पिछले 15 दिनों से नारायणपुर में धर्मांतरण (Conversion) का मुद्दा गरमाया हुआ है. दो समाज इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है. पिछले 3 दिनों से धर्मांतरण (Conversion) विवाद के चलते हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे. इसी क्रम में सोमवार को बंद बुलाया गया था.

हमलावरों पर होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

एसपी पर हमले के बाद नारायणपुर कलेक्टर अजित वसंत ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, उन्होंने कहा जिन लोगों ने मारपीट की है उनके उनकी पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर होगी. कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news