Monday, February 24, 2025

Chirag Paswan: 4 अप्रैल को जमुई से प्रधानमंत्री मोदी बिहार में चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत,मांझी बोले-सब जगह मोदीमय है

लोकसभा चुनाव 2024 के बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जमुई से करेंगे. ये दावा लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास के नेता चिराग पासवान Chirag Paswan ने किया है. चिराग पासवान ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही पीएम 4 अप्रैल को जमुई आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

Chirag Paswan ने किया सबसे बड़ी जनसभा का वादा

LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “2019 में भी जब चुनाव शुरू हुआ था तो प्रधानमंत्री मोदी जमुई आए थे और वह 2019 चुनाव की सबसे बड़ी जनसभाओं में से एक थी. इस बार भी सबसे बड़ी जनसभाओं में से एक 4 अप्रैल को होगी. यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई से कर रहे हैं…”

हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है- जीतन राम मांझी

वहीं गया में एनडीए के एक और सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है. सब ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगा रहे हैं… लोग खुद कह रहे हैं कि वे PM मोदी के लिए वोट करेंगे. हमें कोई चुनौती नज़र नहीं आ रही.”


बिहार में एनडीए जहां 40 सीट जीतने का दावा कर रहा है वहीं इंडिया गठबंधन इसी एनडीए का बड़बोलापन बता रहा है.

ये भी पढ़ें-SC notice to ECI: सभी EVM वोटों का VVPAT से मिलान और मतदाता को VVPAT पर्चियां मतपेटी में जमा करने देने की हुई मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news