लोकसभा चुनाव 2024 के बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जमुई से करेंगे. ये दावा लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास के नेता चिराग पासवान Chirag Paswan ने किया है. चिराग पासवान ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही पीएम 4 अप्रैल को जमुई आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
Chirag Paswan ने किया सबसे बड़ी जनसभा का वादा
LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “2019 में भी जब चुनाव शुरू हुआ था तो प्रधानमंत्री मोदी जमुई आए थे और वह 2019 चुनाव की सबसे बड़ी जनसभाओं में से एक थी. इस बार भी सबसे बड़ी जनसभाओं में से एक 4 अप्रैल को होगी. यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार में चुनाव अभियान की शुरुआत जमुई से कर रहे हैं…”
#WATCH पटना, बिहार: LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “2019 में भी जब चुनाव शुरू हुआ था तो प्रधानमंत्री मोदी जमुई आए थे और वह 2019 चुनाव की सबसे बड़ी जनसभाओं में से एक थी। इस बार भी सबसे बड़ी जनसभाओं में से एक 4 अप्रैल को होगी। यह मेरे और मेरी पार्टी के लिए बहुत गर्व की बात है कि… pic.twitter.com/H5VRdbGwFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है- जीतन राम मांझी
वहीं गया में एनडीए के एक और सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है. सब ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगा रहे हैं… लोग खुद कह रहे हैं कि वे PM मोदी के लिए वोट करेंगे. हमें कोई चुनौती नज़र नहीं आ रही.”
#WATCH गया, बिहार: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है। सब ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लगा रहे हैं… लोग खुद कह रहे हैं कि वे PM मोदी के लिए वोट करेंगे। हमें कोई चुनौती नज़र नहीं आ रही।” pic.twitter.com/AvGZ4qOEil
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
बिहार में एनडीए जहां 40 सीट जीतने का दावा कर रहा है वहीं इंडिया गठबंधन इसी एनडीए का बड़बोलापन बता रहा है.