पटना (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), लोक जन शक्ति पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है वो इंडिया गठबंधन क्या संभालेंगे.
बिहार संभल नहीं रहा, इंडिया गठबंधन क्या संभालेंगे नीतीश
लोक जन शक्ति पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. चिराग से जब ये पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा ये मेरी चिंता नहीं है कि उन्हें बनाया जाएगा या नहीं. इसके बाद चिराग ने नीतीश कुमार की काबिलीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “जिन से बिहार नहीं संभाल रहा वह इतनी सारी पार्टियों के गठबंधन क्या संभालेंगे यही कारण है कि गठबंधन के दूसरे नेता भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी देने से कतरा रहे हैं.”
एलजेपी पासवान के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. चिराग ने कहा,“जिन से बिहार नहीं संभाल रहा वह इतनी सारी पार्टियों के गठबंधन क्या संभालेंगे.”#Bihar #BiharNews #Biharpolitics #NitishKumar #chiragpaswan #LJP #INDIAAlliance pic.twitter.com/mvw99F32SE
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 7, 2024
जल्द जेडीयू का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा
एलजेपी पासवान के नेता ने जेडीयू में मचे घमासान पर भी अपनी राय दी. चिराग ने दावा किया है कि जल्दी जडीयू में बड़ी टूट होगी और आने वाले दिनों में उसका कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा.
एलजेपी पासवान के नेता ने जेडीयू में मचे घमासान पर भी अपनी राय दी. चिराग ने दावा किया है कि जल्दी जडीयू में बड़ी टूट होगी और आने वाले दिनों में उसका कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा. #Bihar #BiharNews #Biharpolitics #NitishKumar #chiragpaswan #LJP #INDIAAlliance pic.twitter.com/4u4ieR27k2
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 7, 2024
वहीं पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है जो सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें-Tej Pratap Yadav: अयोध्या जाने के सवाल पर बोले लालू के बेटे- मैं कृष्ण…