Thursday, March 13, 2025

चिराग पासवान का नाम लेकर कारोबारी महिला की खुदकुशी की कोशिश, लगाया प्रताड़ना और खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

Chirag Paswan-Payal Modi : मध्य प्रदेश के सिहोर में  डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ‘जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स’ की डायरेक्टर पायल मोदी ने  जहर पीकर अपनी लेने की कोशिश की है, हलांकि उन्हें बचा लिया गया है. फिलहाल उनका इलाज  भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहर पीने से पहले पायल मोदी ने एक सु’साईड नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने  लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)  के अध्यक्ष चिराग पासवान और उनकी पार्टी के कुछ  लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. पायल मोदी ने अपनी चिट्ठी  में चिराग पासवान और उनके सहयोगियों पर प्रताडित करने, यहां की तक खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

Chirag Paswan-Payal Modi : चिराग पासवान के करीबी पर लगाये बड़े आरोप

पायल मोदी ने ये आरोप चिराग पासवान के करीबी कहे जाने वाले एक शख्स चंद्रप्रकाश पांडे पर लगाया है , जो पहले उनकी कंपनी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स में डायरेक्टर रह चुके हैं. आरोप है कि कि चंद्रप्रकाश पांडे अब इनकी कंपनी के खिलाफ काम कर रहे हैं और उन्हें शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान कर रहे हैं.

 बुधवार को हुई थी इडी के रेड  

दरअसल दो दिन पहले बुधवार को  जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर ED की छापेमारी शुरु  हुई थी जिसमें दावा किया गया है कि इस कंपनी के विभिन्न परिसरों से कई आपत्तिजनक कागजात और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इडी की छापेमारी में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के परिसर से  25 लाख रुपए नगद, कई लग्जरी कारें और करोड़ों की अचल संपत्तियों के कागजात शामिल हैं. बाताया जा रहा है कि कंपनी के परिसरों पर रेड के बाद अब तक करीब 73 करोड़ की संपत्ति की बरामदी हुई है.  इसी रेड के बाद कंपनी की डायरेक्टर पायल मोदी ने भोपाल में अपनी जान देने की कोशिश की , साथ ही सुसाइड नोट लिखा जिसमें उन्हें और उनके परिवार को परेशान किये जाने और आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर करने की बात कही गई.

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई – पायल मोदी 

कंपनी की मालिक 31 साल का पायल मोदी ने अपने सुसाईड नोट में लिखा है कि उनपर और उनकी कंपनी पर कई बार FIR दर्ज की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. चंद्रप्रकाश पांडे और उनके भाई वेज प्रकाश पांडे  के नेतृत्व में उनकी कंपनी में चोरी भी की गई फिर CGST, EOW, ED और FSSI द्वारा छापेमारी करवाई गई. पायल मोदी का आरोप है कि उन्होंने इसके संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भी पहुंचाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चिराग की तरफ से पार्टी ने दी सफाई

 पायल मोदी के आरोपों पर जवाब देते हुए लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) की तरफ से कहा गया है कि खुदकुशी करने का विचार ही एक गलत तरीका है.एलजेपी प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह ने कहा कि अगर पायल मोदी को किसी प्रकार की शिकायत थी भी तो उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. एलजेपी ने बयान में पायल मोदी को ये भरोसा दिया है कि अगर जरुरत पड़ी तो उनकी पार्टी पायल मोदी को न्याय दिलाने में उनके साथ खड़ी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news