Thursday, December 19, 2024

Chirag Paswan: बन गई बात, 2024 लोकसभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ेंगे मोदी के हनुमान

बीजेपी के साथ रिश्तों में खटास की खबरों के बीच 13 मार्च बुधवार को लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान Chirag Paswan ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरे शेयर करते हुए चिराग ने साफ किया का सीट शेयरिंग पर बात हो गई है.

मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं…

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “मैं PM नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं…NDA के साथ जो हमारा पुराना गठबंधन रहा है उसे आज पुनः एक नई मजबूती देने का कार्य हुआ…लोकसभा चुनाव को लेकर आज जब सीटों का बंटवारा हो चुका है, गठबंधन का स्वरूप पूरी तरह से तैयार हो चुका है, तो इस मौके पर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यावाद करता हूं.”

Chirag Paswan ने एक्स पर लिखा पोस्ट

चिराग पासवान ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट लिख जानकारी देते हुए कहा कि सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. चिराग ने लिखा, “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @jpnadda जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी.”

चिराग पासवान की पार्टी ने हाजिपुर सीट समेत कुल 5 लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोका था. ऐसे में देखना होगा की बीजेपी ने उन्हें कितनी सीट दी है.

इंडिया गठबंधन ने ऑफर की थी 10 सीटें

चिराग पासवान के सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी की खबरों के बीच ये खबर भी आई थी कि वो अंदर इंडिया गठबंधन से बात कर रहे है. ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह तेजस्वी यादव के साथ मिलकर चाचा नीतीश कुमार को झटका देने वाले है. इन्हीं खबरों में ये भी खबर थी कि इंडिया गठबंधन ने चिराग को 10 सीटें ऑफर की है. हलांकि इन सभी बातों को कभी किसी ने पुष्टि नहीं की.

साहेबगंज में रैली कर दिखाई थी चिराग ने अपनी ताकत

10 मार्च रविवार को चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज में जन आशीर्वाद महासभा कर अपनी ताकत दिखाई थी. चिराग ने इस सभा में कहा था कि सब पूछ रहे है हमारा तालमेल किसके साथ है, तो मैं साफ कर देना चाहता हूं चिराग का गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. चिराग पासवान का तालमेल सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. जब तक मेरे शरीर में लहू का एक भी कतरा रहेगा मैं सिर्फ और सिर्फ बिहार और बिहारियों के लिए लड़ूंगा.

ये भी पढ़ें-Congress plea against Income tax: 105 करोड़ टैक्स वसूली मामले में दिल्ली HC ने किया याचिका सुनने से इनकार-कहा-हमें अधिकार नहीं

बिहार में एनडीए में सीटों का बंटवारा तय !

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में बीजेपी ने एनडीए के घटक दलों के लिए सीटों का फार्मूला तय कर दिया है. बिहार की 40 सीटों में से 16 सीट जेडीयू , 4 सीटें लोकजन शक्ति पार्टी (पासवान) यानी चिराग पासवान को दिया गया है , वहीं एक सीट लोकजनशक्ति पार्टी (पशुपति पासवान) के दिया है.चिराग पासवान को दिये गये सीटों मे हाजीपुर की सीट भी शामिल है.

अब तक 40 में से 21 सीटों के बारे में फैसला कर दिया गया है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जीतनराम मांझी की हम पार्टी को एक एक सीट देने पर सहमति बनी है .

बिहार में सीटों के बंटबारे को लेकर बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कह है कि अगले 24 घंटे में सब कुछ साफ हो जायेगा. वहीं बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों के बंटबारे की सूचना दी जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news