Sunday, February 23, 2025

चिराग पासवान का दावा ‘दिल्ली चुनाव की तरह बिहार में भी चुनाव के समय महागठबंधन में हो जायेगी टूट

Chirag Paswan : (रिपोर्टर- संजय कुमार)   केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि दिल्ली चुनाव में जिस प्रकार से इंडिया गठबंधन बिखर गया है,  इसी प्रकार जब बिहार में 2025 में विधानसभा का चुनाव होगा तो महागठबंधन तीतर -बितर हो जाएगा.

Chirag Paswan ने राजद पर लगाया आरोप  

चिराग पासवान ने दिल्ली चुनाव को लेकर आरजेडी पर भी बड़ा आरोप लगाया . चिराग पासवान ने कहा की राजद के सताए लोग और जंगल राज से उबकार ही बिहार से निकलकर लोग दिल्ली गए थे. इसी कारण दिल्ली चुनाव में चुनाव लड़ने से राजद ने अपना हाथ खड़ा कर लिया है. यदि गलती से चुनाव में उतर जाते तो उनका बेड़ा गर्क हो जाता. उन्होंने यह भी कहा कि यदि गलती से भी दिल्ली चुनाव में राजद का कोई नेता  कांग्रेस या आप पार्टी के मंच पर  चला गया होता तो वहां उस कैंडिडेट हार निश्चित थी.

बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ एलजेपी  – चिराग पासवान  

चिराग पासवान ने बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है और कहा कि वह बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के साथ मजबूती से खड़े हैं लेकिन गठबंधन धर्म के तहत वह अपनी बातों को गठबंधन के अंदर जो भी फोरम है उसे पर रख रहे हैं .  उम्मीद है कि छात्रों की समस्याओं का कोई सकारात्मक समाधान निकल आएगा परंतु अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी पार्टी अपनी बातों को और मजबूती से रखेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news