गुरुवार को LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान Chirag Paswan Nomination ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपने आवास पर पूजा की. घर पर पूजा से पहले चिराग पटना के खगौल पहुंचे और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
आज अपने आवास पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री गणेश पूजन कर आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/SGKPUDO0vX
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 2, 2024
Chirag Paswan Nomination से पहले भावुक हुए चिराग
हाजीपुर रवाना होने से पहले चिराग ने पिता का आशीर्वाद लिया और सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट डाल चिराग ने लिखा, “आज पापा होते तो वे मुझे ये सिंबल दे रहे होते , लेकिन जब वे नहीं है तो आज उनका आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा हूं उनकी कर्मभूमि को एक नई पहचान दिलाने के लिए। मैं पापा के हर वो सपने को पूरा करूंगा जो उन्होंने हाजीपुर की जनता के लिए देखा था.”
आज पापा होते तो वे मुझे ये सिंबल दे रहे होते , लेकिन जब वे नहीं है तो आज उनका आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा हूं उनकी कर्मभूमि को एक नई पहचान दिलाने के लिए। मैं पापा के हर वो सपने को पूरा करूंगा जो उन्होंने हाजीपुर की जनता के लिए देखा था। pic.twitter.com/eYWKDuWq5f
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 2, 2024
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भी LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “पापा की कमी महसूस हो रही है. यह पहली बार है जब पापा के बिना मैं नामांकन भरने जा रहा हूं…मुझे उम्मीद है कि जैसे पापा को हाजीपुर के लोगों ने हमेशा स्नेह और आशीर्वाद दिया, वही प्यार और आशीर्वाद मुझे भी मिलेगा…मैं किसी भी चुनौती या चुनाव को हल्के में नहीं लेता…”