Monday, December 23, 2024

Chirag Abuse case: मीसा भारती का चिराग से सवाल, जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?”

तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का मामला Chirag Abuse case शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां एक ओर चिराग पासवान तेजस्वी को अपना छोटा भाई बता ये कह रहे है कि उनके सामने अपमान हुआ इसलिए ज्यादा तकलीफ हुई तो वहीं बीजेपी इस मामले को दलित का अपमान बता लोकसभा चुनाव 2024 में दलित वोटों को साधने में लगी है. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. तेजस्वी की बड़ी बहन और आरजेडी नेता मीसा भारती ने चिराग से सवाल किया है.

मेरे पिता और बगन के अपमान पर चुप क्यों थे चिराग-मीसा भारती

तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान के परिवार को गाली देने के कथित वायरल वीडियो पर पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा, “यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग पासवान से पूछना चाहता हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?”

सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू ने बेटी को किडनी के बदले टिकट दिया

असल में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जो सारण से प्रत्याशी है उन्हें आरजेडी का टिकट दिए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा था की लालू प्रसाद यादव टिकट बेचते हैं अब अपनी सगी बेटी को भी किडनी लेकर टिकट दे दिया इसके पहले उन्होनें कहा टिकट दिया था? यह दुर्भाग्य की बात है. लालू प्रसाद यादव को पैसा कही से चाहिए. पहले पैसा पर टिकट बेचते थे विधायक खरीदते थे. अब किडनी लेकर टिकट दे रहे है यह अपराध है.

ये भी पढ़ें-First Phase polling: पश्चिम बंगाल, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में हिंसा, कहीं कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी, तो मणिपुर में EVM तोड़ी गई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news