तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का मामला Chirag Abuse case शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां एक ओर चिराग पासवान तेजस्वी को अपना छोटा भाई बता ये कह रहे है कि उनके सामने अपमान हुआ इसलिए ज्यादा तकलीफ हुई तो वहीं बीजेपी इस मामले को दलित का अपमान बता लोकसभा चुनाव 2024 में दलित वोटों को साधने में लगी है. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. तेजस्वी की बड़ी बहन और आरजेडी नेता मीसा भारती ने चिराग से सवाल किया है.
मेरे पिता और बगन के अपमान पर चुप क्यों थे चिराग-मीसा भारती
तेजस्वी की सभा में चिराग पासवान के परिवार को गाली देने के कथित वायरल वीडियो पर पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा, “यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग पासवान से पूछना चाहता हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?”
#WATCH तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित वायरल वीडियो पर पाटलिपुत्र से RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा, “यह निंदनीय है, किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन मैं चिराग… pic.twitter.com/IWDyy14KYj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
सम्राट चौधरी ने कहा था कि लालू ने बेटी को किडनी के बदले टिकट दिया
असल में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जो सारण से प्रत्याशी है उन्हें आरजेडी का टिकट दिए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा था की लालू प्रसाद यादव टिकट बेचते हैं अब अपनी सगी बेटी को भी किडनी लेकर टिकट दे दिया इसके पहले उन्होनें कहा टिकट दिया था? यह दुर्भाग्य की बात है. लालू प्रसाद यादव को पैसा कही से चाहिए. पहले पैसा पर टिकट बेचते थे विधायक खरीदते थे. अब किडनी लेकर टिकट दे रहे है यह अपराध है.