Friday, February 7, 2025

दलाई लामा की जासूसी कर रहा है चीन,पुलिस ने चीनी महिला जासूस का स्केच जारी किया

बोधगया: अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ: एक महीने के प्रवास पर तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में हैं. कालचक्र मैदान में गुरु दलाई लामा का तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम है. बोधगया प्रवास के दौरान बिहार पुलिस के पास कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिससे पता चला है कि कोई चीनी महिला बोध गया में रहकर धर्मगुरु की जासूसी कर रही है.इस संबध में पटना पुलिस मुख्यालय ने उस चाइनीज महिला का स्केच जारी किया है.इस जानकारी के साथ ही दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है .सूचना की पुष्टि करते हुए गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें  स्केच मिला है और इनपुट के आधार पर पुलिस संदिग्ध महिला की खोजबीन कर रही है. पुलिस गया के तमाम होटलों और मॉनेसट्रीज में संदिग्ध की तलाश कर रही है

पुलिस ने महिला का नाम और वीजा पासपोर्ट नंबर जारी किया

पटना पुलिस ने संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि महिला का नाम सांग शियाओलांग है, इनकी राष्ट्रीयता चीन की है. वीजा नंबर visa no 901BAAB2J और PP No EH2722976 है. पुलिस ने इस महिला के बारे में जानकारी देने के लिए एक फोन नंबर भी जारी किया है और लोगों से अपील की है कि इस चीनी महिला के संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो बोधगया पुलिस या फोन नंबर 9431822208 पर सूचित करें.

दलाईलामा की जासूसी चीनी साजिश का हिस्सा

इस महिला के बारे में बताया जा रहा है कि दलाईलामा की जासूसी चीन की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है. चीन की कोशिश है कि किसी तरह से नये होने वाले दलाई लामा चीन से घोषित कराया जा सके. अगर नये दलाइ लामा चीन से हुए तो चीन के लिए भारत के तिब्बत समेत बौद्ध इलाकों में एकछत्र राज करना आसान हो सकता है. इस सोच के पीछे एक ठोस वजह है. हाल ही में चीनी कम्यूनिष्ट पार्टी का एक गोपनीय दस्तवेज लीक हुआ था जिसमें चीन की  भारत को लेकर रणनीति का खिलासा हुआ था. गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक चीन दलाई लामा के बाद के युग की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट मे दलाई लामा की मौत को भुनाने और दलाई लामा के उत्तराधिकारी चुनने के लिए योजनाओं का विवरण था. हाल ही में दलाई लामा ने कहा था कि वो तिब्बती बौध धर्म को चीनी कम्यूनिष्ट पार्टी के हस्तक्षेप और पुनर्जन्म प्रणाली से बचाने के लिए फिर से जन्म नहीं लेंगे.

दलाइ लामा तिब्बत का राजा भी होते हैं, आगे भी जो दलाइ लामा होंगे धार्मिक रुप से उनका अधिकार तिब्बत पर होगा. दलाई लामा वर्तमान में 85 साल के हो गये हैं. इसलिए अब उनके उत्तराधिकारी की घोषणा होनी है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news