Friday, February 7, 2025

हथियार डिलीवरी के लिए कहा ना तो मां के सामने बच्चों को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल!

मुंगेर ज़िले से दिल को दहलाकर रख देने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दो नाबालिग की दबंगों ने मां के सामने बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित बच्चे ने बताया कि गांव के शख्स ने उससे हथियार डिलीवरी के लिए कहा. ऐसा करने से मना करने पर पहले उन्हें थप्पड़ मारे. फिर घर से उठाकर ले गए और दो घंटे तक डंडे से पिटाई की. इस दौरान तब तक पीटा गया जब तक कई लाठियां शरीर पर टूट नहीं गई. पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. जो वायरल हो रहा है.

मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र का है. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. वहीं घटना 27 जुलाई का है. मामले में सोमवार को पीड़ित के परिजन ने एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है.

बच्चों से मारपीट के 3 वीडियो सामने आए हैं. इसमें दो बच्चों को कुछ लोग लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. बच्चे और उनकी मां छोड़ देने का गुहार लगा रही. बावजूद उसकी बेरहमी से दबंग पिटाई करते रहे. गांव के ही रहने वाले विष्णुदेव कुमार के मुताबिक वीडियो में पीटने वाले शख्स गांव के ही निलेश यादव, राजीव यादव और चंदन साव हैं.

वहीं पीड़ित बच्चे ने बताया कि निलेश यादव ने बोला एक सामान है, उसे लेकर तुम स्कूल के पास खड़े रहना और एक आदमी आएगा तुम उसको दे देना. यह करने से जब हमने मना कर दिए तो पहले वहां दो चार थप्पड़ मारा, जिसके बाद हम घर आ गए. घर आने के बाद फिर से वो लोग आए और हमको घर से लेकर स्कूल पर चले आए. स्कूल में बंद करके लाठी से बहुत मारा.

दूसरे बच्चे से बातचीत नहीं हाे पाई. यहाँ तक कि उसके घर पर ताला लगा हुआ था. ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट की घटना के बाद दहशत में आकर सभी परिवार गांव छोड़ कहीं चले गए हैं. ये घटना 27 जुलाई की है. दोपहर बच्चे की पिटाई की गई. लगभग 2 घंटे तक दोनों बच्चों को पीटा गया. दोनों बच्चे आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों की उम्र 13 से 15 के बीच बताई गई.

दिनदहाड़े हो रहे अपराध पर मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी का कहना है कि बच्चे के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. एससी- एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा आवेदन मिलने के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पीड़ित की मां के आवेदन पर एससीएसटी थाने में केस दर्ज किया गया है. वहीं हथियार मिलने के बाद में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इस खबर से हो न हो आम जनमानस का कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठना तय है जाह्ना आज भी दबंगों के हाथों गरीब लोग पीसने को मजबूर है और जो न कहने की हिम्मत जुटाले उसके साथ क्या होता है वो आपने देख ही लिया ब्यूरो रिपोर्ट केशव टाइम्स

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news