Thursday, November 21, 2024

E-Magic Box : डिजिटल एप से बच्चे खेल खेल में सीख रहे हैं पढ़ना,सीएम ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन

E-Magic Box , जशपुर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष आज जशपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुआं में शैक्षणिक गतिविधियों के लिए संचालित डिजिटल एप ई- जादुई पिटारा की खूबियों का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान शिक्षिका शशिकिरण कश्यप ने बहुत ही सुंदर तरीके से एक छोटी सी कहानी बताई. कक्षा 5वीं के बच्चे प्रतीक कुजूर, स्नेहा मिंज और प्रियंका बाई ने किस तरह खेल-खेल में इस एप के माध्यम से सिखाया जाता है उसका बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया.

E-Magic Box नई शिक्षा नीति का है महत्वपूर्ण टूल 

ई-जादुई पिटारा नई शिक्षा नीति ने तहत बनाया गया है ताकि बच्चों को पढ़ाई  बोझ न लगे और नवाचार के माध्यम से  बच्चे कठिन विषयों को भी  खेल खेल के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं. यह एप में मुख्य रूप से प्राइमरी तक के बच्चों के लिए बनाया गया है. इस एप के माध्यम से बच्चों  को उनके रुचि के अनुकूल बहुत ही सरल और मनोरंजक तरीके से सिखाया जाता है.
इस एप में कहानियां, बालगीत, पहेलियां, कार्ड, ऑडियो पुस्तकें, खिलौने और खेल, हैंडबुक चार्ट और जादुई पिटारा बॉक्स के माध्यम से बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. इस एप से बच्चे, शिक्षक और पालक जुड़े रहते हैं.  कोई भी स्कूल में यदि कोई भी रचनात्मक गतिविधि होती है तो उसे इस एप में अपलोड कर सकते है. जिसे कोई भी पालक, बच्चे और टीचर अवलोकन कर सकते है.
मुख्यमंत्री  साय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पूरे मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी. इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल उपस्थित थे.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news