मोतिहारी:सर्दी का सितम कई राज्यों में जारी है.कहीं बारिश तो कही कोहरे के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है.इसी बीच खबर है कि इस कड़ाके की ठंड ने Motihari Cold एक स्कूली बच्चे की जान ले ली है.घटना मोतिहारी के चकिया में हुई है. जानकारी के मुताबिक मौत की वजह ठंड है.ठंड Motihari Cold लगने की वजह से विद्यालय में ही छात्र की मौत हो गई.
Motihari Cold मामले में परिजनों का प्रिंसिपल पर आरोप
जानकारी के अनुसार जिस समय स्कूल में कक्षा प्रारंभ करने से पहले प्रार्थना चल रही थी, उसी दौरान एक बच्चा बेहोश होकर गिर गया था.जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चा आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया में कक्षा छह का छात्र था. विद्यालय की टाइमिंग को लेकर परिजनों ने बताया कि ठंड में भी स्कूल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रह रहा है, जिससे बच्चों को परेशानी होती है.
परिजनों ने इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है. अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के स्कूल ड्रेस के ऊपर गर्म कपड़े पहनने पर मनाही है. ऐसा करना यूमिफॉर्म नियम का उल्लंघन बताकर बच्चों की पिटाई की जाती है, इस लिए बच्चे इस भीषण ठंढ़ में भी केवल शर्ट के अंदर ही गरम कपड़े पहनते हैं. गर्म कपडों की कमी की वजह से बच्चे को ठंढ़ लगी , ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी
मृतक छात्र मनीष कुमार बैसहा गांव का रहने वाला था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया. स्कूल में हंगामें की खबर पर मौके पर पहुंची चकिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमारी ने बताया कि अभिभावक के आरोपों की जांच की जा रही है लेकिन जांच में पता चला है की किसी भी स्थिति में बच्चों को ठंड में गर्म कपड़े स्वेटर पहनने की मनाही किसी के द्वारा नहीं की गई थी. उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक भी जताया है.