लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में घूम कर राहत कार्यों पर नजर रखें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जलभराव की स्थिति में प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए. इसके लिए आवश्यकतानुसार पम्प आदि लगाकर जल जमाव की समस्या का समाधान किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए. जनहानि तथा पशुहानि के प्रकरणों में पीड़ितों को अविलम्ब अनुमन्य सहायता राशि प्रदान की जाए. उन्होंने राहत कार्यों के संचालन के लिए राजस्व, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं.