इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में हो चुकि है इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें पहले ही डाउट है कि ये समय से पहले चुनाव कराने के मूड में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक देश एक चुनाव की अवधारणा पुरानी है. ये पहले होता था. अगर केंद्र सरकार को कुछ करना ही था. तो पहले जाति जनगणना क्यों नहीं कराई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पत्रकारों से बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन पर अपना रुख स्पष्ट किया. सीएम ने कहा कि जब संसद के सत्र में यह प्रस्ताव आएगा, उसी समय इस पर ठीक से बात होगी। केंद्र सरकार बहुत घबराहट में आ गई है. विपक्षी एकजुटता से वह डर गई है.
वहीँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई में एक दिन पहले हुई इंडिया गठबंधन की बैठक पर भी बात की. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. सभी चीजें तय कर ली गई हैं. सीट शेयरिंग भी आसानी से हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर गठबंधन की ओर से पूरे देश में कार्यक्रम होगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन की संभावना का पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. साथ ही इसी महीने संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है. अब देखना ये है कि नीतीश और विपक्ष का ये गठबंधन क्या बीजेपी को मात दे पाटा है और जो विशेष सत्र केंद्र की तरफ से बुलाया गया है उस पर क्या वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा होती है. तो क्या उसे विपक्ष का साथ मिलेगा?