Saturday, November 23, 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को दी ईद की मुबारकबाद, आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ ईद मनाने का दिया संदेश

पटना (अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ) :  ईद-उल-फितर के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश को ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद गांधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री भी ईद की मुबारकबाद दी और बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की.

NITISH EID
NITISH EID

गले मिलकर दी ईद की बधाई

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों से गले मिलकर, हाथ मिलाकर भी ईद की मुबारकबाद दी.

NITISH EID
NITISH EID

 

हर धर्म का सम्मान करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद के अवसर पर मैं सभी को मुबारकबाद देता हूं. ईद के मौके पर यहां आकर मुझे खुशी होती है. यहां अच्छा माहौल है. रमजान के इस पवित्र महीने में लोग एक माह तक रोजा रखते हैं. आपस में प्रेम और भाईचारा का भाव बना रहना चाहिये. सभी लोग प्रेम एवं भाईचारा के साथ ईद मनायें. समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हम काम करते हैं. चाहे किसी भी धर्म के मानने वाले हों, सब का सम्मान करते हैं, सब की इज्जत करते हैं. ईद के अवसर पर हमारी सभी को शुभकामनाएं.

अलर्ट पर बिहार प्रशासन

इस दौरान पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. हर जिले के एसपी और डीएम को अलर्ट पर रखा गया था.अतीक अहमद को लेकर कई जगहों से विरोध की खुफिया जानकारी भी मिली थी.कुछ लोग ईद का माहौल खराब करने की फिराक में थे. इन सब बातों को देखते हुए पूरे बिहार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. खासकर उत्तर प्रदेश से लगने वाले जिलों पर खास निगरानी थी.इन सब इंतजामों की वजह से कहीं से भी कोई हिंसा या विरोध की खबर नहीं मिली.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news