अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.इसके साथ ही राज्य सरकार ने शरद यादव के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
ये मेरी व्यक्तिगत क्षति है
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. वे केन्द्रीय मंत्रिमंडल में नागरिक उड्डयन मंत्री, श्रम मंत्री, उपभोक्ता मामलों के मंत्री तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्य कर चुके थे. शरद यादव जी ने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. वे 7 बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिये एक बड़ी क्षति है वे लोहिया जी के विचारों पर चलनेवाले राजनेता थे. मुख्यमंत्री ने शरद यादव जी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है.
ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें
मुख्यमंत्री ने स्व० शरद यादव की धर्मपत्नी, बेटी और बेटे से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.