रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आज Chattisgarh रायपुर पहुंचे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ Chattisgarh के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र औऱ मिलेट्स की टोकरी भेंट की.
Chattisgarh की धरा पर पीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री दौरे में आज छत्तीसगढ़ Chattisgarh आए हैं. छत्तीसगढ़ की धरा में उनका स्वागत है. भगवान राम के ननिहाल माता कौशल्या की नगरी में आपका अभिनंदन और स्वागत है. प्रधानमंत्री से हम अनेक मंचों पर मिलते रहे हैं. छत्तीसगढ़ के विकास के बारे में मिलकर नीति आयोग में, निवास कार्यालय में पत्रों के माध्यम से विकास के बारे में हम लोग मांग करते रहे हैं. उन मांगों को मैं और दोहराना नहीं चाहता.
केंद्र से मदद की है उम्मीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ अनेक बार बैठक हुई और मुझे खुशी है कि हम जितना मांगते हैं उससे वह ज्यादा ही देते हैं. केंद्र राज्य संबंध में लगातार हम केंद्र सरकार से मांगते रहेंगे. मैं केवल यही कहना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ में लगातार विकास के प्रति हम आगे बढ़ रहे हैं. केंद्र से हमेशा अपेक्षा रहेगी क्योंकि हमारा राज्य नवोदित राज्य है ज्यादा से ज्यादा राशि हमें मिले.