Monday, July 7, 2025

Chatttisgarh CM Jandarshan : सीएम साय ने शुरु किया जनदर्शन,जनता की समस्या खुद दूर करेंगे सीएम

- Advertisement -

Chatttisgarh CM Jandarshan :  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने सत्ता में आने के 6 महीने बाद आज यानी 27 जून से जनदर्शन कार्यक्रम शुरु किया है. इस कार्यक्रम के जरिये सीएम साय खुद जनता की समस्याओं से सीधे उनकी आवाज में अवगत होंगे और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे.

Jandarshan Program at Chhatishgarh CM House
Jandarshan Program at Chhatishgarh CM House

Chatttisgarh CM Jandarshan में जुड़े पूरे राज्य से आये लोग  

सीएम साय ने जनदर्शन कार्यक्रम अपने सरकरी मुख्यमंत्री आवास पर शुरु किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने आत्मीयता से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों से मिल रहे हैं.उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

Chhatishgarh CMa In Janta Darshan Program
Chhatishgarh CMa In Janta Darshan Program

मुख्यमंत्री साय ने जनदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं. लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या हल करने का प्रयास किया है. पहले भी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के समय मुख्यमंत्री लोगों से जनदर्शन में मिलते थे. हम हर गुरुवार आप सभी से मिलेंगे और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे.

 जनदर्शन में आने वाले लोगों को मिलेगा टोकन,टोकन के जरिये होगा रजिस्ट्रेशन 

उन्होंने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को टोकन दिया जाएगा. आपके आवेदनों को दर्ज किया जाएगा और कारवाई की जाएगी. सीएम साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में आये जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि हम आप सभी का हृदय से अभिनंदन करते हैं.  सीएम विष्णुदेव साय इस जनदर्शन कार्यक्रम के अंदर पूरे राज्य की जनता को अपनी समस्याएं लेकर आने की  बात कही है. सीएम साय ने कहा कि पहले भी जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह जनता की समस्याएं सुनते थे, उसी तरह से अब वर्तमान सीएम भी जनता की समस्याएं सुनेंगे.

गुरुवार के जनदर्शन के लिए पूरे राज्य से बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री आवास में जुटे. मुख्यमंत्री के जनदर्शन के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता और उत्साह देखा गया. जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रदेश भर से जुटे नागरिकों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं इनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देंगे.सीएम साय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news