Thursday, January 22, 2026

सूर्यकांत बने नए चेयरमैन, राठौड़ निर्विरोध चुने गए, कांग्रेस से नहीं कोई उम्मीदवार

Raipur Municipal Corporation : छत्तीसगढ़ रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद दल की बैठक आज 7 मार्च को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में रायपुर नगर निगम के नए अध्यक्ष पद के लिए सूर्यकांत राठौर को प्रत्याशी घोषित किया गया. यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा के 60, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय (रायपुर नगर निगम अध्यक्ष) पार्षद हैं. हाल ही में एक निर्दलीय पार्षद ने भाजपा में शामिल होने पर सहमति जताई थी. इसके बाद भाजपा पार्षदों की संख्या 61 हो गई है. बहुमत के कारण भाजपा की ओर से सिर्फ एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया. जबकि कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया. इसके कारण पीठासीन अधिकारी के समक्ष सूर्यकांत राठौर के नाम की घोषणा की गई. सूर्यकांत राठौर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Raipur Municipal Corporation : निगम चुनाव प्रक्रिया

आज 7 मार्च को नगर निगम में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन और चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई। दोपहर 12 बजे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी सूर्यकांत राठौर के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा. इस कारण सूर्यकांत राठौर निर्विरोध निर्वाचित हुए.

सूर्यकांत राठौर बने नए अध्यक्ष

बैठक में सभी पार्षदों ने सूर्यकांत राठौर के नाम पर सहमति जताई. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस निर्णय का समर्थन किया. भाजपा के पास बहुमत होने के कारण कांग्रेस ने सूर्यकांत राठौर के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा और राठौर अध्यक्ष निर्वाचित हुए.

 ये भी पढ़ें :- हवाई फायरिंग करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, आरोपी ने उद्योग भवन के सामने करी थी फायरिंग

Latest news

Related news