Wednesday, July 23, 2025

हैरान करने वाली घटना! अस्पताल से एम्बुलेंस चोरी, प्रशासन को कई घंटों बाद लगी भनक

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से संजीवनी 108 एम्बुलेंस की चोरी कर फरार हो गए और प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. इस घटना को बाद से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

एम्बुलेंस चोरी की यह घटना अस्पताल परिसर के भीतर हुई, जहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. इसके अलावा परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिन पर बड़ी राशि खर्च की गई है. इसके बावजूद इतनी बड़ी गाड़ी चोरी हो जाना सुरक्षा तंत्र की विफलता को दर्शाता है. अस्पताल में सुरक्षा के नाम पर प्रबंधन हर महीने लगभग 7 लाख रुपये खर्च करता है, लेकिन परिसर में हुई इस चोरी ने सबकी पोल खोल कर रख दी है.

अस्पताल से चोरी एम्बुलेंस

संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाता है. अंबिकापुर की बात की जाए तो जिले को 17 एम्बुलेंस मिले हुए है. इन एम्बुलेंस को जरूरत के अनुसार उपयोग किया जाता है. चोरी हुआ एम्बुलेंस कई दिनों से अस्पताल परिसर में खडी थी. लेकिन अब यह चोरी हो चुकी है.

पहले भी हुई है चोरी की घटनाएं

अस्पताल परिसर में पूर्व में मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार चोरों ने सीधे एम्बुलेंस को ही निशाना बना लिया. इस वारदात के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी और संजीवनी 108 की टीम ने मामले की शिकायत मणिपुर थाना पुलिस से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस आस-पास के लोगों से पुछ-ताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

अस्पताल प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों ही इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि जब अस्पताल परिसर में सुरक्षा के इतने दावे किए जाते हैं, तो फिर इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news