Sunday, November 9, 2025

कड़ाके की ठंड की दस्तक: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में पारा गिरेगा 2 डिग्री तक

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ में मौसम बदल रहा है. धीरे-धीरे सर्दी दस्तक दे रही है. मौसम विभाग ने ठंड चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर दी है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के दौरान रात का न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है.

छत्तीसगढ़ में 48 घंटे में गिरेगा पारा
हालांकि, यह गिरावट सिर्फ दो दिनों तक ही रहेगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है. अच्छी बात यह है कि 04 नवंबर से प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिसका मतलब है कि दिनभर धूप खिली रहेगी और घूमने-फिरने के लिए मौसम खुशनुमा रहेगा.

यहां रहा सबसे कम तापमान
वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया, जहां रात का तापमान गिरकर 15.9°C पर पहुं च गया. यह स्पष्ट संकेत है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड ने तेज़ी से दस्तक दे दी है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कहीं भी कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है और सभी स्थानों पर मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा.साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी का असरमौसम में यह बदलाव और शुष्कता सिनोप्टिक सिस्टम की वजह से आई है.

रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज यानि 4 नवंबर को आसमान आंशिक रूप से मेघमय रहने का अनुमान है, लेकिन बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रहने की संभावना है. कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ में अब दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है. लोगों को अब धीरे-धीरे अपनी गर्म जैकेट और स्वेटर निकालने की तैयारी कर लेनी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news