Friday, November 28, 2025

छत्तीसगढ़ में 36 अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान, शासन ने जारी किया बड़ा आदेश

- Advertisement -

CG News: छत्तीसगढ़ शासन ने गृह विभाग के महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 36 अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान देने की मंजूरी प्रदान की है। यह निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की 18 नवंबर 2025 को हुई बैठक में की गई अनुशंसाओं के आधार पर लिया गया। आदेश संख्या एफ 2-15/दो-गृह/रापुसे/2025 के अनुसार चयनित अधिकारियों को उनके नाम के सामने उल्लेखित तिथि से वेतनमान ₹37,400–67,000 (ग्रेड पे ₹8,700 / लेवल-15) का लाभ मिलेगा।

सूची के अनुसार दो अधिकारी—ज्योति सिंह और रजत शर्मा—को यह लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा, जबकि शेष 34 अधिकारियों को 1 जनवरी 2025 से वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान लागू होगा। इसमें राजस्व, पुलिस, प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं। इस पदोन्नति से न केवल उनके अधिकार और जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, बल्कि वित्तीय लाभ भी बेहतर होंगे।

शासन ने नियुक्ति के साथ चार महत्वपूर्ण शर्तें जारी की हैं। पहली शर्त के अनुसार, सांख्येतर (supernumerary) पदों के समायोजन तक वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में कोई नई नियुक्ति नहीं होगी। दूसरी शर्त में स्पष्ट किया गया है कि इन पदों पर नियुक्त अधिकारियों की अलग वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी, जिससे नियमित और सांख्येतर पदों में स्पष्ट अंतर बना रहे।

तीसरी शर्त में कहा गया है कि आने वाले वर्षों में नियमित पद उपलब्ध होने पर, सांख्येतर पदों पर कार्यरत अधिकारियों को वर्षवार नियमित वरिष्ठता सूची में समाहित किया जाएगा। चौथी और अंतिम शर्त के अनुसार, सांख्येतर पद स्थायी नहीं होंगे और संबंधित अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर स्वतः समाप्त हो जाएंगे।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news