Saturday, January 17, 2026

लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का फार्मूला अपनायेगी कांग्रेस,Sachin Pilot ने तैयार किया प्लान

छत्तीसगढ़:विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 10 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में लोकसभा उम्मीदवार के नाम पर विचार करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट Sachin Pilot ने जानकारी मीडिया के साथ साझा की.

Sachin Pilot ने कहा महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे उठाए जायेंगे

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कहा एआईसीसी द्वारा 10 दिनों के भीतर चर्चा के बाद उम्मीदवार के नाम तय कर लिये जाएंगे.नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी, ताकि उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके. पायलट ने बताया कि इस विषय पर बैठक में व्यापक चर्चा हुई.उन्होंने दावा किया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में 2018 की तुलना में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हार के बाद भी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है.सचिन पायलट ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ महिलाओं और किसानों की समस्याएं उनसे जुड़े जो मुद्दे हैं,उनको उठाएंगे.

हारी हुई 10 सींटो पर कांग्रेस करेगी उम्मीदवार घोषित

बीजेपी ने 2023 का चुनाव जीत कर 90 सदस्य वाली विधानसभा में 54 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस को केवल 35 सीटें मिली . कांग्रेस के सूत्रों के मुतबिक इस बार कांग्रेस भी बीजेपी की ही तरह लोक सभाचुनाव में पार्टी के बड़े  नामों पर दांव लगाएगी. कहा ये भी जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कई विधायकों को भी इस चुनावी समर में उतर जा सकता है.छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटे हैं.2019 के लोकसभा
चुनाव में कांग्रेस को केवल 1 सीट पर ही जीत मिली थी जबकि बीजेपी के खाते में 10 सीटें आई थीं. ऐसे में कांग्रेस हारी हुई 10 सीटों पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने की योजना बना रही है.दरअसल कांग्रेस के लिए इस लोक सभा चुनाव में करो या मरो की स्थिति है. इंडिया गठबंधन में लगातार हो रही टूट और खुद 300 सीटों पर लड़ने के योजना के  कारण पार्टी हर सीट पर फूंक फूंक कर कदम रखेन ेकी तैयारी में है.

Latest news

Related news