Monday, January 26, 2026

Republic Day: हाथों में संविधान, तिरंगे के सामने गर्व से उठा सिर… नक्सल प्रभावित सुकमा के 10 गांवों पहली बार मनाया गया गणतंत्र दिवस

Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के 10 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया है. जो गांव कभी ‘लाल आतंक’ के साए में थे. जहां कभी गोलियों की गूंज और हिंसा का डर रहता था. उन गांवों में आज हाथों में संविधान की किताब लेकर और तिरंगे के सामने गर्व से सिर उठाकर सलामी देते हुए पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया. देश के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां पहली बार तिरंगा फहराया गया है.

 

 

Latest news

Related news