Raipur Auto Expo 2026 : राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में लोगों के लिए शॉपिंग और एंटरटेनमेंट का बड़ा आकर्षण बना हुआ है। राडा ऑटो एक्सपो में रविवार और सोमवार को खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जहां ग्राहक वाहनों की खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी भरपूर आनंद उठा सकेंगे।
रविवार को एक्सपो स्थल पर शॉपिंग, फूड और एंटरटेनमेंट के लिए भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। वहीं 26 जनवरी, रिपब्लिक डे की शाम देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहेगी। इस दौरान टीवीएस स्टंट शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेशेवर स्टंटबाज रोमांचक प्रदर्शन करेंगे। दोनों दिन फैशन शो और डांस ट्रुप की प्रस्तुति भी दर्शकों को आकर्षित करेगी।
Raipur Auto Expo में वाहनों की बिक्री को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट और कंपनियों के आकर्षक ऑफर्स के चलते लोग अपने पसंदीदा वाहन खरीद रहे हैं। पांच दिनों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 8500 तक पहुंच चुका है और रविवार-सोमवार को नए रिकॉर्ड बनने की संभावना जताई जा रही है।
शनिवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम एक्सपो स्थल पहुंचे और तीन नए वाहनों—मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा फैंटम, बजाज चेतक स्कूटर और महिंद्रा की नई कार—की लॉन्चिंग की। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर राडा ऑटो एक्सपो की सराहना की।
एक्सपो में ग्राहकों को सभी प्रमुख वाहन ब्रांड्स के नए मॉडल देखने, टेस्ट ड्राइव करने और चुनने का अवसर मिल रहा है। साथ ही बैंक और फाइनेंसर कम ब्याज दर पर वाहन लोन, जबकि इंश्योरेंस कंपनियां किफायती बीमा सुविधा दे रही हैं। कुल मिलाकर, Raipur Auto Expo 2026 वाहन प्रेमियों के लिए खरीदारी और मनोरंजन का शानदार संगम साबित हो रहा है।

