शराब घोटाला मामले के आरोपी कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल की तारीख 7 दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई है. चार दिन की पैरोल खत्म होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी लगाईं थी. इसके बाद वह मंगलवार रात को पुलिस सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित अपने निवास पहुंचे.
अनवर ढेबर की पैरोल बढ़ी
अनवर ढेबर ने मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर पैरोल की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इससे पहले वो 4 दिन की जमानत पर आए थे. जो कि रविवार को खत्म हो गई. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी लगाई थी.
छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी यानी साल 2018 से 2023 के बीच प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों की जमीन और दौलत भी खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक इन्होंने पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई थी. लेकिन अब जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ से अधिक का है.