Friday, July 4, 2025

नक्सल प्रभावित छेत्र में खुली इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया वर्चुअल उद्घाटन

- Advertisement -

रायपुर। लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लोगों को अब बैंकिंग सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास से सुकमा के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल उद्घाटन किया। बैंक की इस शाखा से आसपास के 12 गांवों के करीब 14 हजार ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। पिछले डेढ़ साल में हमारी डबल इंजन सरकार में हमने बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने में सफलता हासिल की है। यही वजह है कि आज यहां बैंक की नई शाखा खुली है। योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की सुरक्षा, विकास और विश्वास की रणनीति, सुरक्षा बलों के सतत अभियान तथा केन्द्र व राज्य सरकार की दृढ़ संकल्प शक्ति से बस्तर क्षेत्र के गांव तेजी से नक्सल समस्या पर काबू पा रहे हैं और विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। 

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी दी है, जिस पर अमल करते हुए 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकासखण्ड की 10-10 ग्राम पंचायतों में 1460 अटल पंचायत डिजिटल सेवा केन्द्र प्रारंभ किए गए हैं। जहां ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। एक साल में यह सुविधा सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तारित कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सुशासन तिहार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान उन्होंने स्वयं डिजिटल सेवा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां ग्रामीण बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि जब वे दंतेवाड़ा में कलेक्टर थे, तब यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित था। अंदरूनी इलाकों में जाने से पहले सोचना पड़ता था। वर्ष 2001 में इसी भवन में ग्रामीण बैंक की शाखा थी, जिसे नक्सलियों ने लूटने का प्रयास किया था। आज उसी भवन में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा खुल रही है। यहां से ग्रामीणों को तेंदूपत्ता बोनस, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाओं की राशि गांव में ही मिल सकेगी। 

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बैंक परिसर में कैश काउंटर और शाखा प्रबंधक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए बैंक में अपना खाता खोला। उनके साथ महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी ने भी बैंक में अपना खाता खोला। उल्लेखनीय है कि बैंक के साथ ही एटीएम की सुविधा भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव वर्चुअली जुड़े थे। इस अवसर पर जगरगुंडा में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, कलेक्टर सुकमा देवेश कुमार ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन और बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरीशंकर नायक उपस्थित थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news