Monday, November 17, 2025

हेडमास्टर की शर्मनाक हरकत, शराब के नशे में स्कूल आने पर कार्रवाई

- Advertisement -

जांजगीर-चांपा: शासकीय प्राथमिक शाला लेवई, विकासखंड बलौदा में पदस्थ विद्यालय की प्रधान पाठक हीरा पोर्ते गुरूवार को शराब के नशे में विद्यालय पहुंची थी। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जांच के निर्देश दिए थे। कलेक्टर महोबे के निर्देश पर एसडीएम अकलतरा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला लेवई का निरीक्षण किया।

तत्काल प्रभाव से निलंबित
निरीक्षण के दौरान शिक्षकों, छात्रों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी में यह पुष्टि हुई कि विद्यालय की प्रधान पाठक हीरा पोर्ते 19 सितम्बर को नशे की हालत में विद्यालय में उपस्थित थीं। प्रधान पाठक की इस गंभीर कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन मानते हुए हीरा पोर्ते को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदा निर्धारित किया गया है।

BEO-BRC को भी कारण बताओ नोटि स
कलेक्टर ने मानिटरिंग में लापरवाही के लिए संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा और बीआरसी बलौदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे आदतन शिक्षकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रारंभ की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि शिक्षा व्यवस्था की मर्यादा और विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news