Sai Cabinet Meeting रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र के बाद आज 17 अप्रैल को पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. बैठक में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों की बहाली को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. साथ ही नक्सल मुद्दे को लेकर भी कैबिनेट में बजट समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. आज मंत्रालय के महानदी भवन में दोपहर 12.46 बजे से बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय करेंगे.
Sai Cabinet Meeting में इन फैसलों पर रहेगी नजर
बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. सबसे ज्यादा इस बैठक में सुरक्षा को लेकर रणनीति पर मंथन किया जाएगा. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और विकास योजनाओं पर गहन चर्चा होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री आवास योजना पर फोकस: बजट आवंटन में अलग-अलग विभागों के बजट पर चर्चा होगी, जिसमें नई योजनाओं और राशि वितरण पर फैसले लिए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के नए स्वीकृत मकानों के लिए योजना और लाभार्थियों की सूची पर चर्चा होगी.
सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर चर्चा
मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर कैबिनेट फैसला ले सकती है. बीएड शिक्षकों को तोहफा दे सकती है. बर्खास्त बीएड शिक्षकों की नियुक्ति या मुआवजे पर बड़ा फैसला आ सकता है. साथ ही दूसरे राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है. किसानों और युवाओं के लिए भी नई घोषणाएं होने की संभावना है।