Thursday, October 16, 2025

दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, अब तक 3 नक्सल ढ़ेर

- Advertisement -

Dantewada-Bijapur Naxal encounter, रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. अब तक 5 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से 3 शव और इंसास राइफल बरामद की गई है. नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कोर एरिया की घेराबंदी कर दी है. इस ऑपरेशन में करीब 500 जवान शामिल हैं. सुबह 8 बजे से फायरिंग जारी है.

Dantewada-Bijapur Naxal encounter:  इंद्रावती नदी के उस पार ऑपरेशन

पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के उस पार बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. 25 मार्च की सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हुई. सूत्रों के मुताबिक फोर्स ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि मुठभेड़ जारी है. सर्च ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

दोनों तरफ से फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगल में पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से लगातार गोलियां चल रही हैं. खबर है कि जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। मुठभेड़ के बारे में पूरी जानकारी कुछ देर बाद पता चलेगी. लेकिन माना जा रहा है कि फोर्स ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है, जिसके चलते कई नक्सली मारे जा सकते हैं.

नक्सलियों को हो सकता है भारी नुकसान

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. फिलहाल मुठभेड़ जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार है. यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है, जब बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस मुठभेड़ से नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है.

इसी इलाके में 30 नक्सली हुए थे ढेर 

चार दिन पहले इसी इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए. यह नक्सलियों के लिए उनके TCOC (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) महीने का सबसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यह हमला हाल ही में सरेंडर करने वाले नक्सली दिनेश मोडियाम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर किया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news