Thursday, November 13, 2025

बिजली कंपनी चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ने ली समीक्षा बैठक, शहर व जिले की बिजली व्यवस्था तुरंत सुधारने के दिए निर्देश

- Advertisement -

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष एवं ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने आज बिलासपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित "मंथन सभा कक्ष" में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित जिले के विद्युत विभाग से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य जिले में विद्युत आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर उसमें तत्काल सुधार के उपाय सुनिश्चित करना था। बैठक में बिलासपुर संभाग के आयुक्त सुनील कुमार जैन, कलेक्टर संजय अग्रवाल, विद्युत कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर, कार्यपालन निदेशक ए.के. अंबष्ठ, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डीएफओ भी उपस्थित थे। 

डॉ. यादव ने जिले में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों जैसे आरडीएसएस योजना, पीएम सूर्याघर योजना, स्मार्ट मीटर योजना आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने गर्मी के मौसम में बढ़ते लोड और ट्रांसफार्मरों एवं विद्युत लाइनों में बार-बार होने वाली खराबी पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर ने विद्युत आपूर्ति में बार-बार व्यवधान आने तथा इसके कारण जलकल की जलापूर्ति प्रभावित होने पर नगर निगम संभाग के अधीक्षण अभियंता पी.आर. साहू के प्रति नाराजगी व्यक्त की। 

अधिकारियों को रात्रि में सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए रात्रि पाली में अतिरिक्त ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय आवासों एवं कार्यालयों में जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगाने तथा आम उपभोक्ताओं को इसके लाभ से अवगत कराने के निर्देश भी दिए। नगर निगम कमिश्नर ने विद्युत लाइनों के संधारण कार्य के लिए निगम की ओर से स्टाफ एवं वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान डॉ. रोहित यादव ने सभी अधिकारियों को आगामी समय में विद्युत व्यवधान से बचने के लिए पूर्व योजना बनाकर कार्ययोजना बनाने तथा आवश्यक कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news