Friday, October 31, 2025

रेलवे नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण रायपुर गाड़ियों के मार्ग में बदलाव

- Advertisement -

देशभर में रेलवे देशभर में तीसरी और चौथी लाइन जोड़ने का काम कर रहा है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन में नॉन इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है. इस वजह से रायपुर होकर चलने वाली तीन जोड़ी गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

रायपुर से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का बदलेगा रूट
त्योहारी सीजन में रूट परिवर्तन से यात्रियों को खासी परेशानी होगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 10 से 14 अक्टूबर तक रूट बदलकर हिरदाराम नगर-मक्सी-देवास मार्ग होकर इंदौर जाएगी. गाड़ी क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 11 से 15 अक्टूबर तक रूट बदलकर देवास-मक्सी-संत हिरदाराम नगर मार्ग होकर बिलासपुर आएगी.

यह दोनों गाड़ियां उज्जैन नहीं जाएंगी. गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को कोटा-सोगरिया-गुना-बीना-निशातपुरा-भोपाल मार्ग होकर बिलासपुर जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news