Saturday, August 30, 2025

कोचिंग के बहाने बस्ती में मतांतरण, गिरफ्तारी अब तक नहीं

- Advertisement -

रायपुर। कोचिंग की आड़ में मसीही समाज के लोग मतांतरण का जाल फैलाए हैं। कुकुरबेड़ा में रविवार को मतांतरण को लेकर विवाद हो गया। बस्ती के लोगों ने सरस्वती नगर थाना में दो लोगों की नामजद एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस ने मौके में जाकर 30 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई थी।

'तुम्हारी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी'
थाने से छुटने के बाद वहीं लोग बस्ती पहुंचकर शिकायत और विरोध करने वालों को धमका रहे हैं। तुम्हारी शिकायत से क्या हुआ, छूटकर आ गए। हमारा कुछ नहीं होगा, तुम लोगों को देख लेंगे। बस्ती में रहने वाली शंपा ने बताया, 'यहां पर रहने वाली संजू बाग छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है। उन्हीं बच्चों का हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भड़काती है। उनसे कहती है कि तुम्हारे भगवान में शक्ति नहीं है। तुम्हारे लिए क्या किया है। पत्थर के हैं, इन्हें ठंडा कर दो। प्रभु यीशु की प्रार्थना करो, ये मरे व्यक्ति को भी जिंदा कर देते हैं। मुझे भी कई बार धर्म परिवर्तन के लिए बोल चुकी है। बोली कि तुम्हारी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। उसके बोलने पर हम मजाक में उड़ा देते थे। मतांतरण का खेल पिछले कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन दो वर्षों से ज्यादा खुलकर करने लगी है।'

पैसों का देते हैं लालच, बच्चों को खिलाती है चाकलेट
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली हर्षिता निहाल ने बताया कि छोटे बच्चों को 10-20 रुपये देती है। चाकलेट खिलाती है। घर में पोहा, बड़ा बनाकर खिलाती है। आठ से 12 वर्ष के बच्चों को ज्यादा टारगेट करती है। जिससे उनको हिंदू धर्म के खिलाफ भड़का सके। मुझे भी कई बार धर्म परिवर्तन के लिए कहा। तुम्हारे सनातन धर्म में क्या रखा है। मामा का 12 वर्ष का बेटा है, वो भी वहां पर कोचिंग के लिए जाता था। हम लोगों ने कोचिंग पढ़ने के लिए भेजना बंद कर दिए हैं। बहुत सारे लोगों ने अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है।

FIR के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
बजरंग दल के जिला संयोजक बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बस्ती के लोगों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर करवाई है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए बजरंग दल ने थाना में प्रदर्शन भी किया है। मतांतरण करवाने वालों को किसका संरक्षण मिल रहा है। सरकार को ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news