Monday, January 26, 2026

कांग्रेस अधिवेशन: भूपेश बघेल का हुआ सोने की माला से स्वागत! BJP के आरोपों की CM बघेल ने ऐसे दिया जवाब

छत्तीसगढ़, रायपुर: इन दिनों राजनीति में सियासत का मैदान गर्म है. एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं. एक तरफ लगातार पड़ रहे छापे तो दूसरी तरफ राजनेताओं के विवादस्पद बयान . इसी कड़ी में एक नया विवाद शुरू हुआ है. छत्तीसगढ़ में चल रहे कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रभर से आए पार्टी के नेताओं का स्‍वागत फूल मालाओं से किया गया. लेकिन अब इस पर भी छत्‍तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है.

क्या है मामला 

दरअसल, कांग्रेस अधिवेशन का एक वीडियो इंटरनेट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल अधिवेशन में शामिल होने आए. इसी बीच कांग्रेसी नेताओं का ने उनका स्वागत भी एक माला पहनाकर किया. यह माला दिखने में सोने की तरह लग रहा है. इसपर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई. विवाद को हवा देते हुए BJP की तरफ से कहा गया कि, प्रदेश सरकार ने कांग्रेस नेताओं को सोने की माला पहनाकर स्‍वागत किया.

भूपेश बघेल ने किया बीजेपी पर वार

लेकिन यहाँ आरोपों का तुरंत जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने दिखा दिया कि वो भी किसी से कम नहीं है. बीजेपी के आरोपों का मुख्‍यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर जवाब दिया है. सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा, बीजेपी की दिक्कत ही यही है कि वह न छत्तीसगढ़ को समझती है और न उसकी परंपराओं को. और मुहावरा है कि ‘सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है’ ठीक वैसे ही ‘अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है’

कांग्रेस ने कहा, यह छत्‍तीसगढ़ के स्‍वर्णभूमि घास से बनी एक ख़ास माला है. बीजेपी इसे लेकर अफवाह फैला रही है. यह प्रदेश के माटीपुत्रों द्वारा बनाई गई माला है. जिसे दुर्लभ पेड़ खीरसाली के रेशे से बनाई गई है.

BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार

अब भूपेश बघेल के वार के बाद BJP का पलटवार भी बनता है . तो कांग्रेस के दिए जवाब पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा, माला तो दिखाई नहीं दिया, लेकिन गुलाब की पंखुडि़यां जरूर दिखाई दी. बीजेपी नेता केदार कश्‍यप ने कहा, कांग्रेस सत्‍ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

Latest news

Related news