Friday, October 3, 2025

भंडारपुरी धाम में समागम, CM साय ने घोषणा की बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत

- Advertisement -

बलौदा बाजार जिले के भंडारपुरी धाम में आज गुरु दर्शन और संत समागम मेले का आयोजन किया गया. जहां आज CM विष्णु देव साय ने इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम लगभग 162.28 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. हर साल लगने वाले इस मेले में प्रमुख रूप से श्रद्धालु और संत समाज के लोग शामिल हुए.

CM साय ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
आयोजन स्थल सतनामी समाज की आस्था और एकजुटता का प्रमुख केंद्र माना जाता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भंडारपुरी धाम में ₹162.28 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर ऐतिहासिक विकास यात्रा की नींव रखी. धर्म मंच से सतनामी समाज के आदेशक निर्देशक एवं धर्मरक्षक राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी मानव समाज के कल्याण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया.

संत समाज के लोग हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की पावन कर्मस्थली भंडारपुरी धाम आज 3 अक्टूबर को आस्था, विश्वास और भक्ति के अद्वितीय संगम से सराबोर हुई. यहां आयोजित गुरु दर्शन और संत समागम मेला में देशभर से संत समाज और श्रद्धालु शामिल होकर गुरु परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया. यह मेला हर वर्ष गुरु घासीदास बाबा जी के पुत्र गुरु बालकदास साहेब जी के गद्दीनशीन होने की स्मृति में आयोजित होता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news