Sunday, November 9, 2025

आज शाम मेला स्थल पहुंचेंगे CM विष्णु देव साय, तैयारियों का लेंगे जायजा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर PM मोदी द्वारा राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया. आज राज्योत्सव का चौथा दिन है. वहीं CM विष्णु देव साय शाम में मेला स्थल जाएंगा. इसके अलावा सेंध लेक में एयरोबेटिक शो से पहले फाइनल प्रैक्टिस होगी.

आज मेला स्थल जाएंगे CM साय
CM साय आज राजधानी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 12 बजे एक निजी होटल में छग टेक स्टार्ट कार्यक्रम में रहेंगे. इसके बाद 3 बजे CM हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. शाम 7 बजे CM साय राज्योत्सव मेला स्थल जाएंगे. जहां वे संस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे.

राज्योत्सव सिंगर अंकित तिवारी देंगे परफॉर्मेंस
राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ के 25 साल की यात्रा की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी है. बड़ी संख्या में आम जनता राज्योत्सव में पहुंच रही है. आज शाम 4 बजे से सांस्कृतिक आयोजनों का आगाज होगा. जिसमें सबसे पहले कलाकेंद्र रायपुर बैंड अपनी प्रस्तुति देगा. स्टार नाइट में प्रकाश अवस्थी प्रस्तुति देंगे. इसमें अनुराग धारा कविता वासनिक, कलाकार तिलकराज साहू लोकधारा की प्रस्तुति देंगे. पार्श्वगायक अंकित तिवारी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समा बांधेंगे.

एयरोबेटिक शो से पहले होगी फाइनल प्रैक्टिस
5 नवंबर को नया रायपुर सेंध लेक में एयरोबेटिक शो देखने को मिलेगा. आज हॉक जेट विमानों से लैस टीम फाइनल प्रैक्टिस करेगी. प्रैक्टिस और फाइनल शो के समय एयरपोर्ट से एक भी विमान नहीं उड़ेंगे. 9 फाइटर जेट देश के शौर्य का जौहर दिखाएंगे. बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट इन द स्काई, एयरोहेड फॉर्मेशन की झलक देखने को मिलेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news