Buddha Purnima रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी बौद्ध धर्मावलंबियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Buddha Purnima पर महात्मा बुद्ध के संदेशों को किया गया याद
मुख्यमंत्री साय ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा, समानता और विश्व बंधुत्व का संदेश दिया. उनकी शिक्षाओं को विदेशों में भी लोगों ने अपनाया और लाखों अनुयायी उनके बताए मार्ग पर चलकर देश और दुनिया को शांति का संदेश दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गौतम बुद्ध की शिक्षाएं हर परिस्थिति और समय में प्रासंगिक हैं. उनकी शिक्षाएं हमें संयम के साथ आगे बढ़ने का संदेश देती हैं. महात्मा बुद्ध के विचार और जीवन मूल्य हमेशा बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे.