Thursday, November 13, 2025

ठंडी हवाओं से कांपा छत्तीसगढ़, मौसम विभाग ने 9 जिलों में शीतलहर अलर्ट किया जारी

- Advertisement -

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है। उत्तर भारत में बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले तीन दिनों से रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत कई जिलों में सुबह और रात के समय ठंड का असर बढ़ गया है। दिन में धूप होने के बावजूद गुनगुनी ठंड का एहसास होने लगा है।

मौसम विभाग ने आज यानी 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें रायपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं। विभाग का कहना है कि उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है।

पिछले कुछ दिनों में औसतन तापमान लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है। लोगों को सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने और खुद को ठंडी हवाओं से बचाने की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, नवंबर के मध्य तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर यही स्थिति बनी रही, तो अगले हफ्ते से प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी अपने पूरे असर में होगी।

छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और तापमान में गिरावट को देखते हुए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news