रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए आखिरकार वह समय आ ही गया है, जो परीक्षा देने के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं और अभिभावक मंडल की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर दिया है, ताकि पिछले सालों की तरह रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत न आए।
2.40 लाख छात्रों ने दी थी 10वीं की परीक्षा
10वीं में 2,40,422 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें से 519 छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं, परीक्षा के दौरान 16 नकल के मामले सामने आए हैं। 40 छात्रों की जांच चल रही है।
12वीं की परीक्षा में 3.28 लाख छात्र शामिल हुए थे
12वीं में 3,28,716 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें से 6163 छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। 25 नकल के मामले दर्ज किए गए हैं, और उन्हीं पांच छात्रों की जांच चल रही है।