CG SIR Duty: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन महीनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया में लगाई गई है. मतदाता सत्यापन और फील्ड कार्य के दौरान सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिनभर बाहर ड्यूटी कर रही हैं, लेकिन ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग पाने के कारण उनका वेतन काटा जा रहा है. इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
CG SIR Duty में लगे कर्मियों के काटी गई सैलरी
धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद के अलावा बस्तर संभाग के कई जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन पहले ही काटा जा चुका है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे जिला प्रशासन के स्पष्ट आदेश पर SIR ड्यूटी कर रही हैं, इसके बावजूद उन्हें अपने मूल कार्यस्थल पर उपस्थित न होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वर्तमान व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अपने केंद्र पर जाकर ऑनलाइन हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
नियमों के अनुसार, कार्यकर्ताओं को सुबह 9.30 से 9.45 बजे के बीच कार्यस्थल पर मौजूद रहकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होती है लेकिन SIR ड्यूटी अक्सर कार्यालय से काफी दूर के इलाकों में लगती है, जिससे अधिकांश कार्यकर्ता समय पर अपने केंद्र नहीं पहुंच पातीं. इसी वजह से नवंबर और दिसंबर माह में उनका वेतन काटा गया. इस समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है.
इसी बीच प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि फरवरी से हाजिरी व्यवस्था और सख्त की जाएगी. नए नियमों के तहत कार्यकर्ताओं को छह घंटे की ड्यूटी के बाद अपराह्न 3.30 बजे केंद्र छोड़ते समय भी ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी. इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि व्यवस्था में लचीलापन नहीं लाया गया, तो उनकी आर्थिक परेशानी और बढ़ सकती है.

